श्री सनातन चैरिटेबल वेलफेयर सोसाइटी ने चबाहां स्कूल में  विद्यार्थियो को किया सम्मानित 

श्री सनातन चैरिटेबल वेलफेयर सोसाइटी ने चबाहां स्कूल में  विद्यार्थियो को किया सम्मानित 

अक्स न्यूज लाइन नाहन 6 मई : 

श्री सनातन चैरिटेबल वेलफेयर सोसाइटी नाहन द्वारा मंगलवार को राजकीय माध्यमिक पाठशाला चबाहां में कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसके अंतर्गत वर्ष 2024-2025 में कक्षा 6,7,8 में प्रथम , द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को क्रमशः स्वर्ण,रजत,कांस्य पदको के साथ उपहारों द्वारा सम्मानित किया गया।

जिसमें कक्षा 6 से प्रथम छात्रा कुमारी प्रिया, द्वितीय स्थान पर कुमारी राधिका,तृतीय स्थान पर कुमारी ईशा, कक्षा 7 में प्रथम लविश ठाकुर, द्वितीय स्थान सुमित, तृतीय स्थान पर वैष्णव, 8 वीं कक्षा से प्रथम कुमारी पानवी तोमर, द्वितीय स्थान गौरव, तृतीय स्थान पे अभिषेक को क्रमशः स्वर्ण,रजत,कांस्य पदक के साथ उपहार देकर सम्मानित किया गया।

इसके अतिरिक्त संस्था द्वारा स्कूल के सभी विद्यार्थियों को उनके प्रयोग में आने वाली शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। संस्था के द्वारा स्कूल को एक फैन,और ग्रीन बोर्ड भेट किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल प्रभारी त्रिलोचन के साथ स्टाफ के सदस्य के साथ संस्था के अध्यक्ष राजेश अरोरा,सचिव राजीव शर्मा, कोषाध्यक्ष सुदीप तिवारी,सदस्य प्रदीप शर्मा,,संजीव उपस्थिति रहे। आज के इस कार्यक्रम में राजेश शर्मा,कंचन बुक डिपो,राजेश भार्गव का सराहनीय योगदान रहा जिसके लिए  सोसाइटी इनका आभार प्रकट करती है।